यूपी के जालौन में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 5 लोग चपेट में आए; ननद-भाभी समेत 3 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शुक्रवार को एक भयावह सड़क दुर्घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। झांसी-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से पांच लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए शोक व्यक्त किया है।

यह हादसा एट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हुआ, जब मकर संक्रांति के मौके पर मायके आई मां-बेटी वापस अपने गांव लौटने की तैयारी कर रही थीं। जखौली गांव निवासी अनंतराम की बहन 45 वर्षीय लौंगश्री, जो उसरगांव की रहने वाली थीं, अपनी 20 वर्षीय बेटी वंदना के साथ गुरुवार को त्योहार मनाने मायके आई थीं। शुक्रवार दोपहर दोनों वापस घर जाने के लिए निकलीं।

मां-बेटी को छोड़ने के लिए परिवार के सदस्य भी साथ आए। अनंतराम की 65 वर्षीय पत्नी माया देवी, जो लौंगश्री की ननद थीं, और उनका 18 वर्षीय पौत्र अरमान सिंह, पुत्र जयवीर सिंह, उन्हें गांव के बाहर झांसी-कानपुर हाईवे तक छोड़ने पहुंचे। वाहन न मिलने के कारण सभी लोग हाईवे किनारे खड़े होकर बस या किसी अन्य साधन का इंतजार करने लगे।

करीब दो बजे झांसी की ओर से कानपुर जा रहा प्याज से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का अगला टायर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। बेकाबू ट्रक ने हाईवे किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे खंदक में पलट गया।

ट्रक के पलटते ही माया देवी और लौंगश्री उसके नीचे दब गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में वंदना और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ट्रक पलटने के दौरान चालक भी स्टेयरिंग में फंस गया, जिससे उसकी भी जान चली गई। चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही एट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से पलटे ट्रक को हटाया गया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। सभी मृतकों और घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वंदना और अरमान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए और घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।