कोटा: ट्रैफिक चालान का विरोध पड़ा भारी, आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल गिरफ्तार

कोटा में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई गुमानपुरा थाना पुलिस ने शांति भंग और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में की। विवाद की शुरुआत शहर के शॉपिंग सेंटर के पास स्थित कार एक्सेसरी दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जाने से हुई। ध्यान देने वाली बात यह है कि नवीन पालीवाल स्वयं इसी तरह की एक दुकान के मालिक हैं। विरोध इतना बढ़ गया कि पुलिस को उन्हें मौके से थाने ले जाना पड़ा और वहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण:

गुमानपुरा थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम की है। न्यू कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर कई कार एक्सेसरी की दुकानें हैं, जिनमें वाहन मालिक अतिरिक्त उपकरण लगवाते हैं। इन दुकानों के सामने गाड़ियों का अव्यवस्थित रूप से खड़ा होना नो-पार्किंग जोन में लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है। लगातार शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस वहां पहुंची और कुछ वाहनों के चालान काटे। इसी कार्रवाई का नवीन पालीवाल ने विरोध किया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस पर आरोप और हिरासत:

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अशोक मीणा मौके पर पहुंचे। इस दौरान नवीन पालीवाल ने पुलिस की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया, जिससे राजकार्य में बाधा उत्पन्न हुई। थानाधिकारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। परिणामस्वरूप, उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया। देर रात ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई।

व्यापारियों का विरोध:

इस मामले में स्थानीय व्यापारियों ने भी थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई और विरोध स्वरूप अपने दुकानों को बंद कर दिया। हालांकि, पुलिस के समझाने पर स्थिति शांत हुई। जांच में स्पष्ट हुआ कि इस विवाद के लिए नवीन पालीवाल ही जिम्मेदार थे। इसके बाद व्यापारियों ने उनका साथ देना बंद कर दिया। अब राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में आरोपी को जांच पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।