बीकानेर : महंगे शाैक पूरा करने के लिए नाबलिकों ने चुराई 5 बाइक, पकड़े गए पहली बार में ही

बीकानेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां नाबलिकों ने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए पांच बाइक चोरी कर डाली। यह उनकी पहली वारदात थी जिसमें वे पकडे गए। चाेरी की बाइक किसी काे सस्ते दाम में बेचते उससे पहले सदर पुलिस ने इन्हें निरुद्ध कर लिया। दाेनाें ने पूछताछ में बाइक चुराने की पांच वारदात कबूली हैं। ये बाइक्स पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी बारहवीं और फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं। बाल अपचारियाें काे पूछताछ व मेडिकल के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया गया है।

सदर और काेटगेट पुलिस की टीम ने मिलकर शहर व अासपास के ग्रामीण एरिया में बाइक चाेरी के आदतन अपराधियाें व उनसे जुड़े लाेगाें की सूचना एकत्र की। फिर बाल अपचारियाें काे निरुद्ध किया। इन्हाेंने बाइक चाेरी की वारदाताें काे अंजाम देना कबूल किया। वारदात के लिए भीड़भाड़ का एरिया चुनते जैसे हाॅस्पिटल, बड़े शाेरूम, टैक्सी स्टैंड। फिर बाइक की रैकी करते। सीसीटीवी कैमरे में किसी का चेहरा न आए, इससे बचने के लिए मुंह ढककर वारदात काे अंजाम देते थे। इनके पास से मास्टर की मिली है, जिससे यह सभी बाइक काे स्टार्ट कर फरार हाे जाते थे। पुलिस अब यह मालूम करने में जुटी है कि बाल अपचारियाें के साथ वारदात में काेई और लाेग ताे शामिल नहीं।

एएसआई रामफूल ने बताया कि दाेनाें बालअपचारियाें ने पांच बाइक्स चाेरी कर ली। घर ले जाकर खड़ी कर दी है। कुछ समय से ग्राहक तलाश रहे थे। एक बाल अपचारी रविवार दाेपहर चाेरी की बाइक लिए जाट धर्मशाला के समीप पुलिस काे घूमता मिला। बाइक के कागजात मांगने पर वह आनाकानी करने लगा। बाइक की नंबर प्लेट उसने बदल रखी थी। पांच अगस्त काे सार्दुलगंज एरिया से चाेरी हुई बाइक की चैसिस नंबर से उस बाइक का मिलान किया गया ताे सच्चाई सामने आ गए। फिर चार बाइक उसके साथी के घर से बरामद हुई। दाेनाें बंगलानगर के रहने वाले है।