कोटा : 37 दिन पहले हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, परिचित ने ही किया भरोसे का कत्ल

शहर में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं जिसमें पुलिस के हाथ एक कामयाबी लगी हैं। पुलिस ने 37 दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया हैं जिसमें परिचितों ने ही भरोसे का कत्ल करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था। शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 4 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरी के आरोप में राकेश मीणा (20) व मनीष मीणा (24) निवासी काली बस्ती थाना कुन्हाड़ी को गिरफ्तार किया है। संबंधों का फायदा उठाकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी राकेश मूलरूप से नगर फोर्ट जिला टोंक, व रोहित खड़ीपारा थाना गेण्डोली जिला बूंदी के निवासी है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि बापू बस्ती निवासी लक्ष्मी सुवालका ने 28 मई को शिकायत दी। जिसमें बताया था कि 6 मई को वो किसी काम से घर से बाहर गई थी। वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी से सोने चांदी के जेवर गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मुखबिर की सूचना पर काली बस्ती निवासी दो युवकों को पकड़ा। और पूछताछ के लिए थाने लाया गया। दोनों आरोपी दुकानों पर काम करते है। 6 मई को दोनों ने अपने परिचित महिला के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में दोनों ने मकान का ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात करना कबूला। दोनों आरोपियों की पीड़िता से जान पहचान थी। और घर में आना जाना था। आरोपियों को सामान रखने की जगह का पता था। लॉकडाउन होने के कारण चोरी का माल बेच नहीं पाए थे।