झुंझुनूं : बेटे के लालच ने बनाया उसे हत्यारा, जीप से कुचलकर मां की हत्या, तीन गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के कांकरिया की ढाणी फिरांसावाली में अवैध खनन के मामले में वृद्धा सोनी देवी की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए हत्या का खुलासा किया जिसके अनुसार बेटे ने ही जीप से कुचलकर मां की हत्या की थी। मामले में महिला की हत्या करने में उसका बड़ा बेटा रतन शामिल था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वृद्धा सोनी देवी, उसका पति मुखराम व छोटा बेटा शंकर लाल 11 जून को मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांकरिया जा रहे थे। इस दौरान एक जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जीप से कुचले जाने से सोनी देवी की मौत हो गई। वहीं, मुखराम और शंकर घायल हो गए थे।

डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि बजरी के अवैध खनन को लेकर मृतका के परिवार का अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा था। 11 जून को सोनी देवी की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि उसकी हत्या करने के दौरान जीप में मृतका का बेटा रतन लाल सैनी, रतन गुर्जर व बलराम सैनी समेत अन्य मौजूद थे। तीनों को ​हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपियों को बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय में पेश करने पर उनको पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

वारदात से पहले मृतका के पति मुखराम ने अपने बेटे रतन लाल व अन्य खनन माफियाओं के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया था। उसका कहना था कि वे सभी मिलकर उसकी जमीन पर अवैध खनन करना चाहते हैं। जिसके लिए उसने मना कर दिया था। इस दौरान मारपीट की गई।