जोधपुर : छत से होकर दबेपांव घर में घुसे चोर, कूलर-पंखे की आवाज में सो रहे लोगों को नहीं चल पाया पता

शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं और आए दिन चोर घरों में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के एक घर में जहां चोर छत से होकर दबेपांव घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह रही कि कूलर-पंखे की आवाज में सो रहे लोगों को चोरों की भनक तक नहीं लग पाई। सामान ले जाने के लिए चोरों को जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने सुशील की बेटी के स्कूल बैग में चोरी का सामान डाला और वहां से फरार हो गए।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 12/389 नम्बर मकान में घुसे चोर ने आधे घंटे तक सभी अलमारियां छान मारी और नकदी व जेवर लेकर चलते बना। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है। सामने के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर सुशील की बेटी का बैग कंधों पर लटकाए हुए जाता हुआ दिख रहा है। इस फुटेज से पता लगा है कि चोरी रात के करीब 2:30 बजे हुई। सुशील ने बताया कि परिवार में 6 लोग थे और सभी पास के कमरे में ही सो रहे थे। उन्होंने बताया कि चोर छत से घर में घुसे और यहां रखे चांदी के बर्तन व नगदी लेकर फरार हो गए।