दौसा : गूगल से फोन पे के कस्टमर केयर नंबर लेकर कॉल करना पड़ा भारी, ठगों ने खाते से निकाले 30 हजार

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके लिए शातिर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया मंगलवार को दौसा के बांदीकुई में जहां गूगल से फोन पे के कस्टमर केयर नंबर लेकर कॉल करना भारी पड़ गया और ठगी का शिकार होना पड़ा। बांदीकुई थाने में एक व्यक्ति ने अज्ञात युवक के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से नकदी निकालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाने में गोवर्धन गुप्ता निवासी बड़ियाल रोड बांदीकुई ने मामला दर्ज कराया है कि उसका सिकंदरा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता है, जिसका उसने फोन पे अकाउंट भी बनाया हुआ है। उसने 21 मई को गंगापुर निवासी रामगोपाल गुप्ता के खाते में 5100 रुपए का ट्रांजेक्शन किया तो उसके खाते से नकदी डेबिट हो गई लेकिन संबंधित खाते में पैसे नहीं पहुंचे तथा थोड़ी देर बाद ट्रांजेक्शन फेल दिखाया गया।

ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायत करने के लिए उसने गूगल से हेल्पलाइन नंबर निकालकर कॉल किया तो एक दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर दिया गया। थोड़ी देर बाद एक अन्य नंबर से फोन आया कि मैं कस्टमर केयर सर्विस से बोल रहा हूं। इस पर पीड़ित ने 5100 रुपए का ट्रांजेक्शन फेल होने की जानकारी दी। इस पर उसने फोन पे चालू कराकर खाता चेक कर एक रिटर्न कोड भेजा, जिसे अकाउंट में डलवाकर 30 हजार रुपए निकाल लिए। नकदी निकलने की बैंक में जानकारी की तब जाकर फ्राॅड होने का पता चला।