IPL 2021 : आखिरकार खुला हैदराबाद की जीत का खाता, पंजाब को दी 9 विकेट से करारी शिकस्त

बुधवार को IPL 2021 सीजन का 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपनी जीत का खाता खोला हैं। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसका यह फैसला सनराइजर्स के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। पंजाब की पूरी टीम 19.4 ओवर में 120 रन पर ही ढेर हो गई। पंजाब किंग्स के 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ गेंदें शेष रहते 9 विकेट से बाजी अपने नाम की। जॉनी बेयरस्टो ने एक और महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए आईपीएल का अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब फॉर्म

पंजाब के कप्तान राहुल इस सीजन में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। वहीं, मयंक ने 4 मैच में 105 रन बनाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ राहुल 4 और मयंक 22 रन ही बना सके। इसके बाद मिडिल ऑर्डर के बाकी 4 बल्लेबाज क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा और मोइसेस हेनरिक्स मिलकर 42 रन ही बना सके। यही कारण रहा कि टीम 120 रन ही बना सकी। पंजाब के लोअर ऑर्डर में शाहरुख खान ने शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने 4 मैच में 90 रन बनाए हैं। इसमें CSK के खिलाफ 47 रन और हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 22 रन शामिल हैं। उनकी पारी की बदौलत पंजाब ने CSK के खिलाफ 106 रन बनाए थे और इस मैच में 120 रन बना पाई।

पूरन सीजन में तीसरी बार शून्य पर आउट

विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन लगातार चौथे मैच में फेल रहे। पूरन सीजन में 4 मैच में से तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 9 रन बनाए थे।

खलील और अभिषेक ने पंजाब की आधी टीम समेटी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब को 3 झटके दिए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, फेबियन एलन और शाहरुख खान को पवेलियन भेजा। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब को 2 झटके दिए। उन्होंने दीपक हूडा और मोइसेस हेनरिक्स को आउट किया।

पंजाब के पास स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी

हैदराबाद की टीम में राशिद खान ने कसी हुई बॉलिंग की। इसका फायदा टीम के दूसरे स्पिनर अभिषेक शर्मा को मिला। उन्होंने दीपक हूडा और मोइसेस हेनरिक्स को चलता किया। पंजाब की टीम में इसकी कमी दिखी। टीम बार-बार मुरुगन अश्विन को मौका दे रही है, जबकि वे अब तक कुछ खास नहीं कर सके और 3 मैच में 1 विकेट ही लिया। टीम के लिए पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले स्पिनर रवि बिश्नोई को अब तक मौका नहीं मिला है।

मोहम्मद शमी के पार्टनर की कमी

IPL में देखा गया है कि छोटे टारगेट को चेज करना हमेशा मुश्किल होता है। चेन्नई में इस मैच से पहले तक 7 मैच में सिर्फ 2 मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती थी। ऐसे में मोहम्मद शमी को एक ऐसे पार्टनर की जरूरत थी, जो पहले ओवर से दबाव बना सके। रिचर्ड्सन और मेरिडिथ की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह और हेनरिक्स यह रोल निभाने में नाकाम रहे। टीम में शमी के अलावा भारत का कोई और सीनियर तेज गेंदबाज नहीं है।

हैदराबाद टीम में विलियम्सन की वापसी से राहत

केन विलियम्सन की वापसी से टीम को राहत मिली। इससे टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पर से दबाव कम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 3 मैच में इन दोनों के आउट होने से पूरी टीम कम स्कोर पर आउट हो जा रही थी। इस मैच में वॉर्नर और बेयरस्टो ने अच्छी पारी खेली। इसके बाद विलियम्सन ने प्ले मेकर की भूमिक निभाई।