SRH vs PBKS : दोनों टीम को हैं जीत की दरकार, हार का क्रम तोड़ने के लिए ये हो सकती हैं प्लेइंग XI

आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच डबल हेडर का पहला मुकाबला खेला जाना हैं। दोनों टीम मैच में अपना प्रदर्शन अच्छा कर रही हैं लेकिन कुछ कमियों की वजह से जीत नहीं मिल पा रही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अपने तीनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है। वहीं, पंजाब की टीम 3 में से 1 में जीत और 2 में हारकर 7वें नंबर पर है। ऐसे में आज दोनों टीम को हार का क्रम तोड़ने के लिए अपने गेंदबाज और मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करनी पड़ेगी ताकि जीत दर्ज की जा सकें। तो आइये जानते हैं आज की संभावित एकादश के बारे में।

पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम ने नीलामी में दो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसे लुटाये थे लेकिन अभी तक दोनों ही खिलाड़ियों ने निराश किया है, अर्शदीप को छोड़कर उसके अन्य गेंदबाजों ने भी कुछ प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं बल्लेबाजी में भी निकोलस पूरन अभी तक फ्लॉप ही हुए हैं।

PBKS संभावित एकादश

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जलज सक्सेना, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाय रिचर्डसन

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम का मध्यक्रम अभी तक छोटे लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रहा है। उसके पास भी विकल्प भी अधिक नहीं है बावजूद इसके यहां कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए विदेशी कोटे से जेसन रॉय को मौका मिल सकता है।

SRH संभावित एकादश

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाहबाज नदीम, खलील अहमद