नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार के सटॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 52.01 अंक चढ़कर 67,519.15 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 33.10 अंक बढ़कर 20,103.10 अंक पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 69.60 अंक और निफ्टी आईटी (Nifty IT) 172.20 अंक पर बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।
ज्ञातव्य है कि आज एनएसई पर 1502 शेयर बढ़त के साथ और 530 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
टॉप-गेनर्स और लूजर्स स्टॉकआज सेंसेक्स चार्ट पर महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.56 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप-गेनर रहा। इसके बाद टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी रहे। वहीं, एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
वैश्विक बाजार का हालएशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय शेयर ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 92.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
खुदरा मुद्रास्फीति दरथोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति अगस्त
में लगातार पांचवें महीने (-)0.52 प्रतिशत पर नकारात्मक क्षेत्र में रही।
वहीं, खाद्य वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में तेजी देखी गई।
रुपया हुआ कमजोरआज
डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की
कीमतों में उछाल और विदेशों में मजबूत अमेरिकी मुद्रा के कारण गुरुवार को
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआती बढ़त कम हो गई। यह 2 पैसे की
गिरावट के साथ 83.03 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा
बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.98 पर खुली और 82.93
और 83.04 के दायरे में रही। अंत में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.03
(अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 2 पैसे कम है। बुधवार को अमेरिकी
मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.01 पर बंद हुआ।