वैलेंसिया क्लब पर कोरोना वायरस की मार, एक ही टीम के 9 खिलाड़ी संक्रमित

दुनियाभर महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में कई खिलाड़ी भी आ चुके हैं। स्पेन के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में से एक वैलेंसिया पर तो कोरोना वायरस की ऐसी गाज गिरी है कि यकीन कर पाना मुश्किल है। स्पेनिश फुटबॉल क्लब वैलेंसिया पुष्टि करते हुए बताया है कि उसके 35% खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित पाए गए हैं। क्लब के ये खिलाड़ी और स्टाफ इटली के मिलान गए थे, जहां वो चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड के मैच में एटलांटा से भिड़ने गए थे। एक दिन बाद ही इटली के अधिकारियों इसे जोखिम भरा स्थान घोषित कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैलेंसिया के 9 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस हो गया है।

बता दे, स्पेन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण सभी फुटबॉल लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई है। वहीं यहां एक युवा फुटबॉल कोच की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी। मलागा के क्लब एथलेटिको पोर्टाडा की जूनियर टीम के कोच फ्रांसिस्को गार्सिया (Francisco Garcia) ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया। फ्रांसिस्को महज 21 साल के थे।