RBSE 25 मई तक जारी कर सकता है 10वीं बोर्ड का परिणाम

अजमेर। राजस्थान बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम 25 मई तक किसी भी दिन जारी कर सकता है। लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षा परिणामों में देरी हुई है। हालांकि अब तक सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर चुके हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सोमवार को 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जयपुर में आट्र्स में कुल रजिस्टर्ड 19,430 स्टूडेंट्स में से 19,151 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 18,091 स्टूडेंट पास हुए हैं। कुल रिजल्ट 94.47% रहा। जयपुर में कॉमर्स का रिजल्ट 98.71% रहा। साइंस का रिजल्ट 97.41% रहा। अब दसवीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड कक्षा 12वीं विज्ञान, कॉमर्स और आट्र्स के परिणाम एक साथ जारी किया गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक प्रदेश में आयोजित की गई थी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, इस साल कुल 13 जिलों के छात्रों ने कॉमर्स में 100 प्रतिशत का पास परसेंट दिया। इन जिलों में बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, फलोदी, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, दूदू, केकड़ी, अनूपगढ़, राजसमंद शामिल है। वहीं करौली जिले का पास प्रतिशत सबसे कम है। करौली में कॉमर्स में सिर्फ 93.42 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है।