उदयपुर : बाप-बेटे में मामूली बात पर हुआ झगड़ा तो कुदाली का वारकर निर्ममता से कर डाली पिता की हत्या

उदयपुर जिले के मांडवा क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बाप-बेटे के बीच खेत में खुदाई करते वक्त मामूली बात पर झगड़ा हो गया जिसमें बेटे ने कुदाली का वारकर पिता की निर्ममता से हत्या कर डाली। हमले के बाद आरोपी जंगलो की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शंकर खेती बाड़ी के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। इस दौरान कई बार शंकर का बेटा क्रांति भी उसके साथ काम पर जाता था। लेकिन गुस्सैल प्रवृत्ति का होने की वजह से शंकर और क्रांति में कई बार लड़ाई होती थी। ऐसे में बुधवार को पिता पुत्र की यह लड़ाई पिता की मौत तक पहुंच गई।

दरअसल, मांडवा के रुजिया खुणा गांव में शंकर कटेरिया अपने पुत्र के साथ खेत मे मक्का की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान दोनो में बहस हो गई और शंकर ने अपने 25 वर्षीय बेटे क्रांति कुमार को डांट दिया। पिता की फटकार से आवेश में आये क्रांति ने कुदाली से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से शंकर ने मौके पर दम तोड़ दिया। हमले के बाद क्रांति मौके से फरार हो गया। खेत के पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से शंकर को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटड़ा सीएचसी पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम मृतक के भाई सहित अन्य परिजनों को सुपुर्द कर दिया।