श्रद्धा मर्डर केस : सोमवार को होगा आफताब पूनावाला का नार्को-एनालिसिस टेस्ट, पुलिस ने तैयार की 40 सवालों की लिस्ट

दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला के नार्को-एनालिसिस टेस्ट के लिए 40 सवालों की प्रश्नावली तैयार की है। पुलिस ने ये सवाल सोमवार को होने वाले आफताब पूनावाला के नार्को-एनालिसिस टेस्ट के लिए तैयार किए है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने प्रश्नावली तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली। नार्को टेस्ट इसलिए जरूरी हो गया है, क्योंकि एक अधिकारी ने खुलासा किया, 'पूछताछ के दौरान आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है। वह घबराहट का कोई संकेत दिखाए बिना आत्मविश्वास से सवालों का जवाब देता है।' रिपोर्ट के मुताबिक फोरेंसिक साइंस लैब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नार्को-एनालिसिस में समय लगता है और नार्को टेस्ट से पहले कई परीक्षण किए जाते हैं। प्री-नार्को परीक्षण व्यक्ति के चिकित्सा मापदंडों को निर्धारित करते हैं और इसमें मनोवैज्ञानिकों द्वारा किए गए विश्लेषण शामिल होते हैं। फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट के मुताबिक 'यह व्यक्ति के शारीरिक रूप से फिट होने के बारे में नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी है। इसके बाद ही परीक्षण किया जा सकता है। यह एक जटिल परीक्षण है। परीक्षण करने वाली टीम पहले आफताब से बातचीत करेगी और फिर उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए अन्य परीक्षण करेगी।'

नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से पूछे जाने वाले सवालों में श्रद्धा के साथ उसके रिश्ते, वह उससे कैसे मिला, उनके बीच बहस और झगड़ों के कारण क्या थे, उनकी आदतें और उनकी नापसंदगी जैसे प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्नों का एक और सेट हत्या पर ध्यान केंद्रित करेगा, जैसे कि आफताब ने कब और कैसे इसकी योजना बनाई गई थी, इससे पहले की घटनाएं, क्या उसने श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काटा और यदि ऐसा है, तो उसने अंगों को कहां फेंका या दफन किया।

एक पुलिस सूत्र ने कहा, 'जांचकर्ता श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के जीवन के बारे में भी पूछताछ करेंगे। उसने कमरे को कैसे साफ किया, सबूत कैसे मिटाए, किस चीज ने उसे शरीर को काटने के लिए प्रेरित किया, वह हत्या के बाद किससे मिला या किसे बुलाया।'

आपको बता दे, भले ही श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में जांच के दौरान कई खुलासे हो रहे है लेकिन दिल्ली पुलिस को अभी तक लाश का सिर नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में 4 लोगों के बयान दर्ज किए, इसमें वो दो दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे श्रद्धा ने मदद के लिए कहा था। दोनों वसई के ही रहने वाले हैं। इनका नाम राहुल रे और गॉडविन है। एक रिक्शा चालक है तो वहीं दूसरा बेरोजगार है। मई 2020 में जब आफताब ने श्रद्धा को बुरी तरह से पीटा था, तब दोनों ने उसकी मदद की थी। इसके अलावा दो और लोगों के बयान और दर्ज किए गए हैं। इसमें से एक मुंबई के उस कॉल सेंटर का मैनेजर है, जिसमें श्रद्धा काम करती थी। वहीं, श्रद्धा के साथ कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला मित्र से भी पूछताछ की गई है। दिल्ली पुलिस की एक 4 सदस्यीय टीम शुक्रवार को ही मुंबई पहुंच गई थी। टीम इससे पहले श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नादर का बयान भी दर्ज कर चुकी है।

आफताब का पूरा परिवार फरार


आफताब पूनावाला के परिवार के सदस्य मुंबई के पास मीरा रोड की एक बिल्डिंग में पिछले महीने ही शिफ्ट हुए थे। लेकिन श्रद्धा मर्डर केस का खुलासा होने के बाद से वे फरार हैं और उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।