दिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर हत्या मामले के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिये अदालत से इजाजत मिल गई है। दरअसल, दिल्ली के श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड का आरोपी आफताब का सोमवार को नार्को टेस्ट नहीं हो पाया। नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को 5 दिन में आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी। बताया जा रहा है कि आफताब ने भी अपनी सहमति दे दी है।
एफएसएल में ही सहायक निदेशक पुनीत पुरी ने के मुताबिक, आफताब का आज पॉलीग्राफटेस्ट किया जाएगा। इसके बाद चिकित्सा जांच की जाएगी और इसके बाद ही नार्को परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर नार्को किया जाएगा। दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में दिल्ली पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) ‘थर्ड डिग्री’ का उपयोग नहीं कर सकती है।