श्रद्धा वालकर हत्याकांड: तिहाड़ जेल में ‘सुसाइड वॉच’ पर रखा गया आफताब, जेल स्टाफ को आत्महत्या का डर

श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ जेल में ‘सुसाइड वॉच’ पर रखा गया है। जेल प्रशासन को डर है कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकता है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेल कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि ऐसी कोई भी चीज आफताब के पास न हो जिससे वे खुद को नुकसान पहुंचा सके। आफताब तिहाड़ में जेल नंबर 4 में बंद है। उसकी अप्रत्याशित प्रकृति को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

आफताब ने 20 दिन से अधिक की पूछताछ और पुलिस हिरासत में अत्यधिक संयम और शांति दिखाई है, जिसने जांचकर्ताओं को हैरान कर दिया है। वह दो छोटे अपराधियों के साथ बंद है, जिन्हें उस पर नजर रखने के लिए कहा गया है। जेल में वह चैन से सो रहा है और उनसे बातें कर रहा है। तिहाड़ के सूत्रों के मुताबिक, वह रविवार सुबह करीब 6 बजे उठा और नाश्ता किया। जेल कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, आफताब ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखाया। उसने अन्य 2 कैदियों से जेल की प्रक्रियाओं के बारे में बातचीत की।

रिपोर्ट में तिहाड़ के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'कैदियों ने जेल स्टाफ को बताया कि आफताब उनसे कह रहा था कि वह पहली बार जेल में आया है और यहां प्रदान की जाने वाली भोजन की गुणवत्ता, समय और अन्य सुविधाओं के बारे में जानना चाहता है।' वह टहलने के लिए सेल से बाहर जाना चाहता था, लेकिन इसमें शामिल जोखिम के कारण उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। आम तौर पर, कैदी आपस में अपने मामलों के बारे में बातें करते हैं, लेकिन जब उससे श्रद्धा की हत्या के बारे में पूछा गया, तो वह चुप रहा। दोनों कैदियों को आफताब के साथ मामले पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा गया है। रविवार को उसे कोई अखबार नहीं दिया गया।

बता दे, आफताब तीन दिन तक पॉलीग्राफ टेस्ट का सामना करने के बाद जेल पहुंचा है। 28 नवंबर को सोमवार को एक बार फिर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होना है, जिसमें बचे हुए सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि अभी तक पूछे गए सवालों का सही जवाब न देकर वह पुलिस को चकमा दे चुका है। जिसके बाद अब इस केस के खुलासे की उम्मीदें नार्को टेस्ट पर टिकी हैं। एक अधिकारी ने कहा कि कई अनुत्तरित प्रश्न अब भी पूछे जाने बाकी हैं। FSSL के सहायक निदेशक व पीआरओ संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का सोमवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट में कई सेशन होते हैं, जो शेष बचे थे, वही पूरे किए जाएंगे। पिछला सेशन जब हुआ था, तो सेहत संबंधित परेशानी थी। इस वजह से कुछ रह गया था।