श्रद्धा वालकर हत्याकांड: जेल में अपने में ही मगन रहता है आफताब पूनावाला, नहीं मिलना चाहता अपने परिवार से भी

श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला 26 नवंबर से तिहाड़ जेल में बंद है और वे अपने परिवार से भी नहीं मिलना चाहता है। जेल अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद आफताब पूनावाला ने अपने परिवार के सदस्यों से मिलने इनकार कर दिया है। अब तक आफताब ने अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्तों से मुलाकात नहीं की है, इतना ही नहीं, उसने फोन पर भी किसी से बात नहीं की है। वह जेल में अपने में ही मगन रहता है और किताबें पढ़ता रहता है।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने कहा कि आफताब पूनावाला 26 नवंबर से तिहाड़ में कैद है, मगर उसने अभी तक जेल प्रशासन को अपने परिवार या दोस्तों के नाम जमा नहीं किए हैं, जो जेल में उससे मिल सकते हैं। हालांकि, आफताब ने अपने साथी कैदियों से कहा है कि वह इस सप्ताह के अंत में किसी से मिल सकता है। हालांकि, उसने अब तक जेल प्रशासन को आगंतुक के नाम का विवरण नहीं सौंपा है।

जेल मैनुअल के मुताबिक, हर कैदी को जेल के इंटरव्यू रूम में हफ्ते में दो बार अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों से मिलने की इजाजत होती है। किसी कैदी को किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने से पहले जेल अधीक्षक परिवार के सदस्यों और दोस्तों की लिस्ट जमा करवानी होती है और उनका सत्यापन करता है और उसके बाद ही आगंतुकों को सप्ताह में दो बार जेल आने की लिखित अनुमति देता है और कैदी को मिलने देता है।

एक जेल अधिकारी ने कहा कि हमने आफताब पूनावाला को दो कैदियों के साथ एक सेल में रखा है, जहां चौबीसों घंटे सीसीटीवी की निगरानी में है। उसके साथी कैदी, जिन पर चोरी का आरोप है, यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को नुकसान न पहुंचाए या किसी अन्य कैदी द्वारा हमला न किया जाए। फुटेज के माध्यम से उस पर नजर रखने वाले हमारे अधिकारियों ने देखा कि वह अपने साथी कैदियों से बहुत कम बात करता है। वह अपने सेल में पढ़ने में समय बिताता है। हमारे अधीक्षक ने आफताब को मुलाकात और फोन यूज करने के नियमों के बारे में जानकारी दी है, मगर उसने कहा कि वह किसी से मिलना या बात नहीं करना चाहता है।

जेल अधिकारियों की मानें तो वे श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के इस व्यवहार से हैरान हैं क्योंकि वह फोन पर भी अपने परिवार से बात नहीं करता है। जेल में आफताब केवल अपने वकील से ही बात करता है। इतना ही नहीं, उसने जमानत अर्जी वापस ले ली है, जो उसके वकील ने पिछले सप्ताह अदालत में दायर की थी।

बता दें कि आफताब पर श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोप है। आफताब अमीन पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।