श्रद्धा हत्याकांड: फ्लैट के पानी बिल को लेकर हैरानी, 20,000 लीटर मुफ्त के बावजूद आया बिल, जांच में जुटी पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस इस वारदात से जुड़े हर बिंदू को लेकर छानबीन कर रही है। इसी क्रम में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आफताब पूनावाला को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त मिलने के बावजूद पानी का बिल क्यों आया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस 300 रुपये के लंबित बिल पर विचार कर रही है। कॉलोनी के अधिकांश घरों में 20,000 लीटर तक पानी का इस्तेमाल करने पर बिल शून्य रुपये आता है। एक दिन में लगभग 35 बाल्टी एक परिवार के लिए पर्याप्त से अधिक है। जांच में कहा गया है कि कपल 14 मई को किराए के फ्लैट में चले गए थे, लेकिन आफताब पूनावाला 18 मई से अकेले रह रहा थे, जिस दिन उसने कथित तौर पर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी। फ्लैट के मालिक रोहन कुमार के पिता राजेंद्र कुमार ने कहा, 'इतना अधिक पानी का बिल आश्चर्यजनक है।'

आफताब के विरोध में कोर्ट में नारेबाजी, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

उधर, आरोपी आफताब को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाना है। हालाकि, सुनवाई से पहले साकेत कोर्ट में कोर्टरूम के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई है। वहां वकीलों ने आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग की। कोर्ट में वकीलों ने 'श्रद्धा के हत्यारे को फांसी दो, फांसी दो...' के नारे लगाए। ऐसे में खबर है कि आफताब को कोर्ट नहीं लाया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी होगी। दिल्ली पुलिस ने ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की गुजारिश की थी। आफताब पर कुछ धार्मिक संगठनों के हमले की आशंका के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उसकी पेशी को मंजूरी मिली। यह पेशी 4 बजे होगी।