दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल, 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं की क्लास होगी शुरू

देश की राजधानी दिल्ली में करीब डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूल जल्द खुलने वाले हैं। दिल्ली में शुक्रवार यानी 27 अगस्त, 2021 को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। पहले 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे, जबकि बाद में 8 सितंबर से 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। पहली से 5वीं कक्षा तक के लिए अभी स्कूल खोलने की घोषणा नहीं हुई है।

Delhi School Reopen को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डीडीएमए (DDMA) ने 25 अगस्त को अपनी तरफ से रिपोर्ट सौंप दी थी। इसमें कहा गया था कि स्कूल को चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकता है। रिपोर्ट में कहा था कि पहले 9 से 12 तक की कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकता है। इसके बाद मध्यम स्तर की कक्षाओं और फिर प्राथमिक कक्षाओं को भी खोला जा सकता है।

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को खोलना चाहती है, लेकिन इसी के साथ वह छात्रों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना चाहती है। स्कूलों को खोलने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं, जो सभी स्कूलों को लागू करना होगा।

पिछले कुछ समय से राजधानी में कोरोना की गति लगातार नियंत्रित हो रही है। राजधानी में इस महामारी के एक्टिव केस 400 के आसपास हैं। वहीं, हर दिन करीब 50 कोरोना मामले ही सामने आ रहे हैं, ऐसे में यह डाटा बता रहे हैं कि हालात में सुधार हो रहा है।