SBI ने किया नकदी निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव, जेब पर पड़ सकता हैं भारी, 1 जुलाई से होगा लागू

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने इस कोरोनाकाल में खाताधारकों की सुविधा को देखते हुए नकदी निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव किया हैं जिसमें कैश निकालने की सीमा को दोगुना कर दिया गया हैं। लेकिन इसी के साथ ही एसबीआई ने एटीएम पर कुल 4 ट्रांजेक्शन तय किए हैं जिसके बाद शुल्क वसूला जाएगा। 1 जुलाई से लागू होने वाले इन नियमों के बाद ग्राहक एसबीआई की अपनी ब्रांच के अलावा बैंक की किसी अन्य ब्रांच से भी नकदी निकाल सकेंगे।

एसबीआई की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार एक दिन में कैश विड्रॉल की लिमिट को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है। नॉन होम ब्रांच से कैश निकालने पर भी यही सीमा रहेगी। इसी तरह पूर्व में बचत खाता की पासबुक के जरिए एक दिन में पांच हजार रु। निकालने की लिमिट को भी अब 25 हजार रुपए कर दिया गया है।

इसी के साथ अब बचत खाताधारकों को महीने में सिर्फ 4 ट्रांजेक्शन ही फ्री में करने की छूट रहेगी। भले ही ये ट्रांजेक्शन एसबीआई या किसी अन्य बैंक के एटीएम पर हों। इसमें ब्रांच से किए गए ट्रांजेक्शन भी शामिल होंगे। चार फ्री ट्रांजेक्शन के बाद हर एक ट्रांजेक्शन पर 15 रुपए और जीएसटी वसूली होगी। इसके पीछे ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया हैं।