सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अनोखे अंदाज में PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल

प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand artist Sudarsan Pattnaik) ने पुरी के समुद्र तट पर एक बड़ी सी सैंड आर्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को उनके 71वें जन्मदिन की बधाई दी है। पटनायक ने पीएम मोदी के सम्मान में रेत से बनाई गई आर्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सुदर्शन पटनायक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में बताया कि पीएम मोदी के लिए बनाए गए इस आर्ट को 2035 सीपियों से सजाया गया है। उन्होंने ट्विटर पर इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। महाप्रभु जगन्नाथ उन्हें भारत माता की सेवा करने के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें। उन्होंने आगे कहा कि मैंने ओडिशा के पुरी बीच पर एक सैंड आर्ट इंस्टॉलेशन बनाया है, जिसे बनाने में 2035 सीशेल्स का इस्तेमाल किया गया।

आपको बता दे, सुदर्शन ने कई अंतरराष्ट्रीय सैंड फेस्टिवल जीते हैं और सबसे ऊंचा सैंड कैसल बनाने का गिनीज़ रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। उन्हें अपने इस अनोखे टैलेंट के लिए साल 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सुदर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी भी सैंड आर्ट सीखने की ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन आज उनके सुदर्शन सैंड आर्ट इन्स्टीट्यूट में पूरी दुनिया से लोग सैंड आर्ट सीखने आते हैं।