नागौर : शातिर अपना रहे ऑनलाइन ठगी के नए तरीके, यूपीआई डालते ही खाते से कटे पैसे

जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसको अंजाम देने के लिए शातिर कई नए तरीके अपना रहे हैं। इसका एक नया तरीका सामने आया जिसमें साेशल मीडिया के जरिये खातों को खाली करने की साजिश की जा रही हैं। रविवार दाेपहर ठगाें ने राेल के साढोकन निवासी गाेपाल पुत्र सवाई लाल के बच्चे काे निशाना बनाया। उन्हाेंने बताया कि उनका बेटा साेशल मीडिया पर सफरिंग कर रहा था। ठीक उसी समय उसके स्क्रीन पर एक नीला बाॅक्स आया, जिस पर लिखा था कि पांच हजार जीताे। बच्चे ने बगैर कुछ साेचे उस नीले बाॅक्स पर क्लिक कर दिया।

ऐसा करते ही यूपीआई नंबर मांगा गया। बच्चे ने बाॅक्स में यूपीआई नंबर भी डाल दिया। इसके चंद मिनट बाद ही खाते से रुपए निकल गए। आराेपियाें ने चंद मिनटाें में खाते से चार हजार 900 रुपए पार कर दिए। इस वारदात की जैसे ही भनक लगी ताे इलाके के बैंक तक पहुंचे, लेकिन अवकाश हाेने की वजह से बैंक बद थे। इसके बाद परिजन एक बैंक कार्मिक के पास पहुंचे ताे पूरी हकीकत सामने आई। परिजनाें की इस वारदात की रिपाेर्ट पुलिस काे भी साैंपी है। गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही है जिनका खुलासा नहीं हाे पा रहा है।