IPL 2021 : पंजाब टीम ने थामा कोहली ब्रिगेड का विजय रथ, हरप्रीत रहे एक्स फैक्टर

बीते दिन IPL 2021 सीजन का 26वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगललोर (RCB) के बीच मैच खेला गया था जिसमें पंजाब टीम ने जीत दर्ज कर कोहली ब्रिगेड का विजय रथ थामा हैं। टॉस गंवाकर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में आरसीबी आठ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। पंजाब के लिए केएल राहुल और युवा हरप्रीत बरार जीत के हीरो रहे। केएल राहुल ने 57 गेंद में नाबाद 91 रन ठोके। हरप्रीत बरार ने भी 17 गेंद में 25 रन पीट दिए। हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन सबसे बड़े विकेट चटकाए।

राहुल-गेल की साझेदारी

इससे पूर्व बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर उतरी पंजाब की टीम के ओपनर प्रभसिमरन सिंह महज सात रन ही बना पाए। राहुल और क्रिस गेल (46 रन, 24 गेंद) ने दूसरे विकेट पर 80 रन की साझेदारी की। पंजाब का मध्यक्रम चरमरा गया वर्ना स्कोर और बेहतर हो सकता था। सातवें क्रम पर उतरे हरप्रीत बरार(25*) ने लोकेश राहुल के साथ नाबाद 61 रन जोड़े। राहुल ने अपनी 57 गेंदों की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। बरार ने 17 गेंदों की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।

राहुल-बरार ने आखिरी 4 ओवर में 60 रन जोड़े

पंजाब के लिए राहुल, गेल और बरार ने शानदार पारी खेली। राहुल ने IPL में 25वीं फिफ्टी लगाई। वे 57 बॉल पर 91 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, हरप्रीत ने 17 बॉल पर 25 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने राहुल के साथ 32 बॉल पर 61 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। गेल ने 24 बॉल पर 46 रन बनाए। राहुल-बरार ने आखिरी 4 ओवर में 60 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाया।

हर्षल के आखिरी ओवर में 22 रन जड़े

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बेंगलुरु के लिए आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला। हर्षल एक बार फिर महंगे साबित हुए और इस ओवर में पंजाब के गेंदबाजों ने 22 रन जड़े। इसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जडेजा ने हर्षल के आखिरी ओवर में 37 रन जड़े थे।

सिर्फ 5 स्पेशलिस्ट बैट्समैन की रणनीति बेंगलुरु पर पड़ी भारी

बेंगलुरु के लिए सिर्फ 5 स्पेशलिस्ट बैट्समैन के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति काम नहीं आ रही है। पिछले मुकाबले में भी दिल्ली के खिलाफ सिर्फ एक रन से मैच जीत सकी थी। वहीं, चेन्नई के खिलाफ उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। कोहली, मैक्सवेल और डिविलियर्स का बल्ला नहीं चलने की सूरत में बेंगलुरु सीजन में अब तक एक मैच भी नहीं जीत सकी है।

कोहली की धीमी पारी से टीम पर दबाव बढ़ा

180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम की ओपनिंग खराब रही। 19 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा। राइली मेरिडिथ ने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया। वे 6 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर बेंगलुरु की पारी को संभाला। इन दोनों ने 46 बॉल पर 43 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, रन रेट बढ़ाने के चक्कर में विराट अपना विकेट गंवा बैठे। विराट 34 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी

पंजाब के लिए हरप्रीत के बाद बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने भी लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। बिश्नोई ने 16वें ओवर में शाहबाज अहमद और डेनियल सैम्स को पवेलियन भेजा। शाहबाज 8 और सैम्स 3 रन बनाकर आउट हुए।