RCB vs SRH : दोनों टीम में देखने को मिल सकता हैं बदलाव, जानें आज की संभावित एकादश

बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी। विराट एंड कंपनी अपना पहला मैच जीत चुकी है और उसके हौसले बुलंद है वहीं हैदराबाद के लिए पहला मैच अच्छा नहीं रहा था और उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीम दिग्गजों की टोली हैं जो अपने खेल से जीत दर्ज करना चाहेगी। इसलिए आज के मैच में टीम में बदलाव देखा जा सकता हैं। आइये जानते हैं आज की संभावित एकादश।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

हैदराबाद के लिए पहला मुकाबला उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। इस मैच में उसके सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। चोट की वजह से केन विलियमसन पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे और दूसरे मुकाबले में भीं उनका खेलना मुश्किल ही है। हार के बावजूद हैदराबाद की टीम शायद ही कोई बड़ा बदलाव करे।

संभावित एकादश

डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

बैंगलोर की टीम के लिए पहला मैच कुछ मायनों में सकारात्मक था कुछ में चिंताजनक। हालांकि इस मैच में उसकी बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले सीजन के स्टार रहे देवदत्त पडीक्कल कोरोना से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए तैयार हैं, ऐसे में बतौर ओपनर उनकी वापसी हो सकती है। इस कारण से टीम में भी कुछ बदलाव संभव है।

संभावित एकादश

देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, डेनियल क्रिस्टियन, युजवेंद्र चहल