RR Vs DC : दिल्ली को मिली हार का कारण बनी कप्तान ऋषभ पंत की ये तीन गलतियां

गुरुवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने अपना कमाल दिखाया और राजस्थान को जीत दिलाई। लेकिन इस मैच में कई गलतियां दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भी की जो कि हार का कारण बनी। जी हां, ऋषभ की गलतियों की वजह से हाथ की पकड़ में आया मैच फिसल गया और हार का स्वाद चखना पड़ा। तो आइये जानते हैं इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत की कौनसी गलतियां रही।

पहली गलती : सिंगल के गलत कॉल से खुद रन आउट हुए

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम तीन विकेट पर 36 रन बनाकर गहरे संकट में थी। खुद पंत ने अर्धशतक जमाकर टीम को संभाला। लेकिन, जब वे 51 रन बनाकर खेल रहे थे तब रियान पराग के ओवर में सिंगल का गलत कॉल कर दिया। पराग ने उन्हें डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया। उस समय 12.4 ओवर ही हुए थे। पंत अगर कुछ देर और क्रीज पर टिकते तोे दिल्ली के टोटल में 20-25 रन का और इजाफा होना तय था।

दूसरी गलती : मॉरिस को रन आउट करने से चूकना

ऋषभ पंत से दूसरी बड़ी गलती बतौर विकेटकीपर हुई। राजस्थान की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर पंत के पास मॉरिस को रन आउट करने का मौका था। लेकिन, पंत जल्दबाजी कर बैठे और बॉल को ठीक से पकड़ नहीं पाए। उन्हें स्टंप्स जरूर उखाड़े, लेकिन उस वक्त बॉल उनके ग्लव्स में नहीं, बल्कि ग्राउंड पर जा गिरी थी। इसके बाद मॉरिस ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 4 छक्के की मदद से 36 रन बना डाले और राजस्थान की जीत का खाता खोल दिया।

तीसरी गलती : अश्विन को चौथा ओवर नहीं दिया

पंत से मैच में सबसे बड़ी गलती गेंदबाजों के ओवर काउंट करने में हुई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 3 ओवर मेें सिर्फ 14 रन दिए थे। वे दिल्ली की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज थे। इसके बावजूद पंत ने उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया। अन्य सभी गेंदबाज बाद में महंगे साबित हुए। मैच के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने भी स्वीकार किया कि अश्विन को पूरे चार ओवर न देना बड़ी भूल साबित हुई।