स्थगित किया गया 25-26 फरवरी को होने वाला RAS मेन्स एग्जाम, RPSC फुल कमीशन बैठक में हुआ निर्णय

बीते दिन मंगलवार को प्रदेश की हाईकोर्ट ने कुछ याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए RAS प्री एग्जाम रिजल्ट रद्द किया था और इसे फिर से जारी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद आज अजमेर में RPSC में फुल कमीशन की बैठक हुई जिसमें 25-26 फरवरी को होने वाला RAS मेन्स एग्जाम स्थगित करने का फैसला लिया गया। बैठक चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता एवं विधि परामर्शी भंवर भदाला उपस्थित रहे। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 25-26 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। परीक्षा आयोजन की आगामी तिथि से समय रहते अवगत कराया जाएगा।

राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरएएस-प्री 2021 एग्जाम का परिणाम रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने 5 विवादित प्रश्नों पर दोबारा से कमेटी बनाने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर नए सिरे से प्री-एग्जाम की आंसर-की जारी करनी होगी। जस्टिस महेन्द्र गोयल की बेंच ने अंकित शर्मा व अन्य की याचिका पर यह आदेश दिया है। एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने मामले में पैरवी की। हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री एग्जाम के प्रश्न नम्बर 62 के ऑप्शन 1 को सही माना है। ऐसे में अब आरएएस-प्री का रिजल्ट नए सिरे से आने के बाद ही मेन्स परीक्षा हो सकेगी।