राजस्थान: जोधपुर में क्रिप्टो करेंसी के लिए दोस्त का किडनैप, करेंसी नहीं मिली तो मांगे 5 लाख; गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर में क्रिप्टो करेंसी के लिए दो दोस्तों मिलकर अपने ही दोस्त को किडनैप कर लिया। मामला जोधपुर शहर का है। दोस्तों ने उसे 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। करेंसी नहीं दी तो 5 लाख रुपए मांगे। जब रुपए भी नहीं मिले तो उसे जोधपुर छोड़कर फरार हो गए। युवक थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद दोनों दोस्तों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिरेन शर्मा फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। उसने अपने दोस्तों से मजाक की थी कि उसके पास क्रिप्टो करेंसी है। इस पर उसके दोस्त आयुष ने अपने अन्य दो दोस्तों से मिल कर उसका किडनेप कर लिया। हिरेन अपने दोस्त से मिलने के लिए 6 फरवरी को सर्किट हाउस के पास एक हैंडीक्राफ्ट शोरूम के पास स्थित उसके रूम पर गया था। जहां आयुष के दो साथी एक कार लेकर आए और उसे जबरदस्ती बैठा कर ले गए। उससे घर फोन करवाया कि वह जैसमलेर जा रहा है। इसके बाद उसे फलौदी होते हुए जैसलमेर ले गए। रास्ते में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

जैसलमेर के पास एक खेत में बने कमरे में बंधक बना कर रखा। आरोपियों ने शराब के नशे में कपड़े उतार मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि इनमें से एक ने जान से मारने की भी कोशिश की लेकिन एक दोस्त ने बीच बचाव कर लिया। आरोपियों ने हिरेन से क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। उसने बताया कि उसके पास कोई करेंसी नहीं है। तब उससे 5 लाख की डिमांड की। वह भी नहीं मिलने पर उसे जोधपुर लाकर छोड़ दिया।

हिरेन के अनुसार वह अपने एक दोस्त के जरिए ही आयुष से मिला था। एक बार उसने मजाक मजाक में ही कह दिया था कि उसके पास क्रिप्टोकरेंसी है। इसके बाद आयुष ने किडनैप करने की प्लानिंग बनाई। हिरेन के पिता के अनुसार सभी बदमाशों ने उसका अकाउंट भी देखा लेकिन रुपए नहीं मिले। बदमाश पीड़ित को बाड़मेर से बोलेरो में डालकर लेकर वापस जोधपुर रवाना हो गए। 7 फरवरी की शाम को हिरेन को सर्किट हाउस रोड पर उतार कर भाग गए। बाद में पुलिस ने आयुष को डिटेन कर लिया गया।