जयपुर में दो हफ़्तों में 100 से 45 इलाकों में सिमटा कोरोना संक्रमण, माैत के आंकड़ों में 4 गुना तक गिरावट

राजस्थान में अब कोरोना से राहत मिलना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 904 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। सबसे खास बात यह है कि राजधानी जयपुर को छोड़कर बाकी 32 शहरों में 100 से भी कम नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। इनमें 12 जिले ऐसे है, जहां अब नए मरीजों की संख्या 10 से भी कम रह गई है। राजधानी जयपुर में रविवार काे 169 केस आए और 3 की मौत हुई। झाेटवाड़ा काे छोड़कर किसी भी इलाके में नए केस 10 से अधिक नहीं हैं। 95% इलाकाें में आंकड़ा 4 से 9 के बीच है। दूसरी ओर, काेराेना की रफ्तार ऐसी ही रही तो 5 दिन में एक्टिव मरीजाें की संख्या 1500 से नीचे आ सकती है।

संक्रमण में 7 गुना और मौतों में 4 गुना गिरावट

दाे हफ्ते में ही काेराेना की दूसरी लहर उल्टी होने लगी है। 21 मई तक जहां राजधानी में हर दिन 1200-1500 कोरोना संक्रमित और 40-50 माैतें रही थीं। वहीं अब संक्रमण में 7 गुना और मौतों में 4 गुना गिरावट आई है। राेजाना हाेने वाली माैतें 10 से नीचे आ गई हैं। दाे हफ्ते पहले राजधानी के 100 से अधिक इलाकाें में काेराेना संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब सिर्फ 45-50 इलाकाें में ही केस आ रहे हैं।

अस्पतालों में बेड खाली

अप्रैल-मई में अस्पतालाें में काेविड मरीजाें के लिए जनरल बेड तक नहीं थे। अब अस्पताल खाली होने लगे हैं। 126 हाॅस्पिटिल में 1428 पेशेंट ही भर्ती हैं। 11 अस्पतालाें में तो एक भी काेविड मरीज नहीं है। आरयूएचएस, एसएमएस और जयपुर अस्पताल में 552 मरीज हैं इनमें से अधिकतर आईसीयू और वेंटीलेटर पर हैं