राजस्थान के झालावाड़ जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने तीन दिन के नवजात बेटे को जंगल में पानी के गड्ढे में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने मासूम का शव बरामद कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि, अभी तक हत्या के पीछे क्या कारण रहा उसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले में पारिवारिक मनमुटाव के एंगल को भी ध्यान में रखकर इसकी जांच में जुटी है। यह घटना झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना इलाके के मोग्याबेह गांव की है।
रेखा लोधा ने 20 जुलाई को मनोहरथाना चिकित्सालय में एक बच्चे को जन्म दिया था। शुक्रवार को सुबह ही रेखा का पति उसे अस्पताल से छुट्टी करवाकर गांव लाया था। उसके बाद रेखा लोधा देर रात अचानक अपने नवजात बच्चे को साथ ले गई और घर के पीछे जंगल में पानी से भरे गड्ढे में फेंक कर लौट आई।
जंगल से लौटते समय घर के बाहर ही रेखा को उसके परिजन मिल गये। उन्होंने संदेह होने पर रेखा से बच्चे के बारे में पूछा। इस पर उसने बच्चे को जंगली जानवर द्वारा उठा ले जाने की झूठी कहानी बनाई। इससे परिजनों का संदेह और बढ़ गया। बाद में परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
इस पर रेखा के ससुर ने कामखेड़ा थाने में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जब रेखा लोधा से कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गई और उनसे सारी बात बताई। उसने बताया कि बच्चे को वह जंगल में पानी से भरे गड्ढे में फेंक आई। इस पर परिजन पुलिस की मदद से रेखा के बताये गये घटना स्थल पर पहुंचे। वहां नवजात को ढूंढ कर उसका शव पानी के गड्ढे से बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने अकलेरा चिकित्सालय में नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी मां रेखा लोधा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। अभी तक महिला ने यह नहीं बताया है कि मासूम की हत्या के पीछे क्या कारण था।