जयपुर। पिछले 15 दिनों से राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम को लेकर चल रही ऊहापोह अब समाप्त हो गई है। प्राप्त समाचारों के अनुसार शनिवार 30 दिसम्बर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में नवनिर्वाचित विधायकों में कुछ व्यक्तियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि कितने मंत्री शपथ लेंगे, यह अभी साफ नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार शाम को दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनका दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। वे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची भी आलाकमान के समक्ष रखेंगे। सीएम का पहले राज्यपाल से मिलने का भी कार्यक्रम था। गौरतलब है कि भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
राजभवन में कार्यक्रम, 15 से ज्यादा की शपथ
राजभवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। इसमें 15 से 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन ने पिछले कई दिन से शपथ ग्रहण की तैयारियाँ कर रखी है। यहां शपथ ग्रहण के मंच के साथ लोगों के बैठने के लिए शामियाना बनाया गया है। वरिष्ठ के साथ नए चेहरों को ज्यादा मौका
मंत्रिमंडल में कई चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे। नए चेहरों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह मिलने की संभावना है। हालांकि कई वरिष्ठों को भी जगह दी जाएगी, ताकि सरकार चलाने में उनके अनुभव का फायदा लिया जा सके। महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में उचित स्थान मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही जो सांसद, विधायक बने हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।