राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिला पश्चिमी विक्षोभ का असर, बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी

आज गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हैं और प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कई में बूंदाबांदी देखने को मिली। खासतौर से प्रदेश के उत्तरी हिस्से में इसका ज्यादा असर देखने को मिला। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर आज अलवर, दौसा, भरतपुर जिलों में भी देखने को मिल सकता है, जहां बादल छा सकते हैं। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं में सुबह बादल छाए रहे। वहीं इन जिलों में बुधवार रात बूंदाबांदी भी हुई। गंगानगर में बीती रात 1.4MM बारिश हुई। ऐसे में दोबारा से सर्दी बढ़ सकती है।

प्रदेश के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में आज मौसम साफ है। जयपुर में सुबह से धूप निकलने के साथ ही सर्द हवा चल रही है। हालांकि उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, करौली, फतेहपुर समेत अधिकांश शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज देर शाम और 4 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धौलपुर समेत आसपास के क्षेत्र में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 5 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाओं का असर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने 5 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनूं जिले में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।