ममता बनर्जी के समर्थन में आए राहुल गांधी, कहा - पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा

रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के समर्थन में उनसे बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम भारत की संस्थाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के निरंतर हमलों का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) कंधे से कंधा मिलाकर ममता के साथ है। गौरतलब है कि चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ ममता रविवार रात कोलकाता में धरना पर बैठ गईं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, "पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा।" इस बीच, कांग्रेस ने कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई को 'दुर्भावनापूर्ण' और संघीय राजव्यवस्था पर 'हमला' करार दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर मोदी और शाह की दुर्भावना 'जहरीली' है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और प्रधानमंत्री 'सस्ती लोकप्रियता एवं लोगों को बांटने' के लिए राज्य में विवाद पैदा करने के लिए बेसब्र हैं ताकि 2019 के चुनावों में उन्हें थोड़ी जगह मिल जाए।

सिंघवी ने दावा किया कि रविवार शाम संघीय राजव्यवस्था पर ऐसे हमले जारी रख कर मोदी सरकार ने संसद का बगैर कामकाज वाला सत्र सुनिश्चित कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अपने प्रयोगों के लिए बंगाल को एक प्रयोगशाला बनाने की नाकाम कोशिश कर रही है।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ममता दीदी से बात की और अपनी एकजुटता जाहिर की। मोदी-शाह दोनों की कार्रवाई पूरी तरह से अजीब और अलोकतांत्रिक है"।

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो के समर्थन में आए हैं। प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में संविधान और संवैधानिक संस्थाएं 'अप्रत्याशित संकट' का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में गृह युद्ध पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीतिक हथकंडे के तौर पर एजेंसी का इस्तेमाल करना सभी हदों को पार करना है।

बता दे, कोलकाता पुलिस के कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद सियासी घमासान लगातार तेज होता नजर आ रहा है। रविवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद वे मेट्रो चैनल के पास धरने पर जा बैठीं। उनके साथ पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी धरने पर बैठे हैं। ममता के लिए आधी रात को धरने के लिए स्टेज बना दिया गया। रात ठीक 1.20 पर ममता मंच पर पहुंचीं। वहां ममता शॉल ओढ़कर कुर्सी पर बैठीं, जबकि कई नेता उनके साथ स्टेज पर नीचे बैठे हैं। आज देश के अलग-अलग हिस्सों से कई बड़े नेता आने वाले हैं। सुबह होने वाली भीड़ के मद्देनजर पूरी तैयारी की जा रही है। ममता के धरना स्थल पर इस समय हजारों लोग मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कैबिनेट मिनिस्टर्स, डीजीपी और शीर्ष पुलिस अधिकारी धरने पर बैठे हैं। राजीव कुमार भी ममता के साथ धरनास्थल पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘भगवा पार्टी पुलिस और अन्य संस्थानों को नियंत्रण में लेने के लिये सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है।’ बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा नेतृत्व का शीर्ष स्तर राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है। न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिये वे सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।’