RR vs PBKS : राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। बतौर कप्तान सैमसन का यह पहला IPL मैच है। राजस्थान की टीम में 4 विदेशी प्लेयर्स जोस बटलर, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान और बेन स्टोक्स हैं। जबकि, पंजाब ने क्रिस गेल, राइली मेरिडिथ, जे रिचर्डसन और निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया है। RR ने 21 में से 12 मैच जीते हैं। जबकि, पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली। पिछले सीजन में पंजाब की टीम छठे और राजस्थान 8वें स्थान पर रही थी।

राजस्थान रॉयल्स की टीम

मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकरिया, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स की टीम

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह

राजस्थान के डेब्यूटेंट्स

शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान और मनन वोहरा को मिली राजस्थान की कैप। तीनों खिलाड़ी आज के मैच में राजस्थान के लिए डेब्यू करेंगे।

पंजाब के डेब्यूटेंट्स

शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ को पंजाब की तरफ से कैप मिला, इसका मतलब है यह तीनों खिलाड़ी आज के मुकाबले में पंजाब की तरफ से डेब्यू करेंगे।

पंजाब ने नाम और राजस्थान ने कप्तान बदला

पंजाब की टीम ने जहां इस टूर्नामेंट में आने से पहले नाम और लोगो में बदलाव किया। फ्रेंचाइजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के नाम को बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया। वहीं, राजस्थान की टीम ने कप्तान और डायरेक्टर ही बदल डाले। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज किया। साथ ही टीम डायरेक्टर एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड को भी हटाया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नए कप्तान और कुमार संगाकारा नए डायरेक्टर बनाए गए।

बैटिंग फ्रेंडली पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है

मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 2019 में यहां 7 मैच खेले गए थे। इनमें से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 160 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। तीन बार तो 185 से ऊपर का स्कोर बना। इस सीजन में चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच इसी ग्राउंड पर हुआ। दिल्ली ने 189 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था। ऐसे में दोनों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 200+ रन बनाना चाहेगी।

क्या पंजाब vs राजस्थान मैच में टॉस बनेगा बॉस?

मुंबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच एक बार फिर बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है। 2019 में यहां सात मैचों में से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच टाई रहा था।