पंजाब में जिस शख्स की कोरोना से हुई मौत, उसने 6 दिन में 21 लोगों को किया संक्रमित

देश भर में कोरोना वायरस (Corornavirus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 658 हो गई है। वहीं इस वायरस की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस कितना खतरनाक है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 18 मार्च को पंजाब के नवांशहर में कोरोना वायरस से मरने वाले शख्स 70 साल के बलदेव सिंह ने 6 दिन में ही 21 लोगों को कोरोना संक्रमण से पीड़ित कर दिया। नवांशहर के पठलावा में जर्मनी से वाया इटली लौटे बलदेव सिंह की 18 मार्च को मौत हो गयी थी लेकिन जो भी इनके संपर्क में आया उनमें से कई कोरोना पॉजिटिव हो गए। मंगलवार को मिले 3 नए मामलों में से 2 बलदेव सिंह का पोता और दोहता हैं। अभी तक जिले में मिले सभी मामले मृतक बलदेव सिंह से ही संबंधित हैं।

बलदेव सिंह से ऐसे बनी कोरोना की चेन

21 मार्च - 3 बेटे, 2 बेटियां, 1 पोती, 1 साथी
22 मार्च - 2 बहुएं, 2 पोती, 2 साथी, 1 सरपंच
23 मार्च -1 पोता
24 मार्च - 1 दोहता, 2 पोते, 1 साढ़ू, 1 सलहज, 1 साढ़ू का बेटा

यहां इस बात पर भी गौर करना होगा कि कैसे इस वायरस की चेन बनती गई और लोग संक्रमित होते गए। 3 दिन में पीड़ितों की संख्या 8 गुना, 5 दिन में 16 गुना और 6 दिन में 22 गुना हो गयी। यही इस बीमारी का सबसे बड़ा खतरा है। जो एकदम से कई गुना बढ़ता चला जाता है।

इतना ही नहीं 70 साल के बलदेव सिंह ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला में भी शिरकत की थी। बलदेव सिंह अपने गांव पठलावा के गुरुद्वारे में पाठी थे। विदेश से आने के बाद भी उन्होंने वहां पाठ किया। लोगों में प्रसाद भी बांटा। होला मोहल्ला में कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद इस बार भी करीब 20 लाख लोग पहुंचे। जिस तरह से बलदेव सिंह से जुड़े 21 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ उसको देखते हुए पंजाब में ये संक्रमण बहुत ज्यादा फैलने की आशंका है। मौजूदा हालातों को देखते हुए राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है। लेकिन इस पूरी चेन को ढूंढा जाना अभी भी बाकी है। बता दे, पंजाब में 32 मामले सामने आ चुके है वहीं एक की मौत हो गई है।