बरेली में दहेज की मांग को लेकर एक गर्भवती महिला के साथ हुई निर्ममता का मामला सामने आया है। पीड़िता समरीन ने अपने पति यासीन और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा न करने पर उसके साथ लगातार मारपीट की गई। इस हिंसा के चलते उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
शादी के बाद से शुरू हुआ दहेज का दबाव
शीशगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली समरीन का निकाह 23 नवंबर 2022 को यासीन से हुआ था। शादी में उसके पिता ने 5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और घरेलू सामान दहेज में दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुरालजन मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। समरीन ने बताया कि जब उसकी मायके वालों ने बाइक देने से इनकार किया, तो उसके पति, देवर और जेठ ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मारपीट के बाद अस्पताल में हुआ गर्भपात
समरीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हाल ही में उसकी सास और जेठ ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो मायके वालों को सूचना दी गई। मायके वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
पीड़िता के पिता ने शीशगढ़ थाने में यासीन, उसकी मां, जेठ और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।