बाड़मेर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा बाइक चोर गिरोह, 4 आरोपियों से बरामद हुए 15 वाहन, मौज-मस्ती के लिए करते चोरी

जिले में लगातार वाहनों की चोरी के मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में पुलिस मुस्तैदी के साथ जांच का रही थी। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के चौहटन में पिछले कुछ महीनो में काफी मोटरसाइकिल व नकदी चोरी घटनाए हुई थीं। चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई और टीम द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी गई। दो नाबालिग के बच्चे से 23 मई को चौहटन हाई स्कूल से चोरी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। दोनों नाबलिग को पुलिस संरक्षण में लेकर गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह चोर मोटरसाइकिल चुरा कर इन चारों को बेच देते थे।इनके द्वारा चौहटन, बाड़मेर व जोधपुर से दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। चोर मौज-मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चुराते और बेच देते थे। पुलिस चौहटन सहित आस-पास के इलाको में दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने जलाल खां पुत्र आलम खां निवासी भूणिया के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। आलम खां के साथी नरेश पुत्र देवाराम निवासी उपरला, नरपतसिंह पुत्र शिवदान निवासी सणाउ, और इस्लाम खां पुत्र मौलवी हसीम खां निवासी तामलियार को गिरफ्तार किया गया। इन सब से बाड़मेर, चौहटन, जोधपुर से चोरी 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाधिकारी भुटाराम, रावताराम, कानिस्टेबल जालमसिह, सुरेन्द्रकुमार, गोपाल जाणी, प्रेमकुमार शामिल थे।