सीकर : पुलिस के हथ्ते चढ़े चार बदमाश जो बिजली के खंबे तक उखाड़कर लेते थे चुरा

सीकर में पुलिस के हथ्ते चार बदमाश चढ़े हैं जो बिजली के खंबे तक उखाड़कर चुरा लेते थे और उन्हें दूसरे इलाके में बेचकर कमाई करते थे। यह कारवाई बिजली विभाग के जेईएन आशीष पुत्र रामावतार की शिकायत पर रामगढ़ सेठान थाना पुलिस ने की हैं। जांच हेड कांस्टेबल हरलाल सिंह को देकर एक टीम बनाई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए टीम ने आखिरकार पांच चोरी करने वालों को पकड़ लिया। उन्हें गिरफ्तार करते हुए थाने ले आए। आरोपियों ने बताया कि शातिर चोर रात को मशीन से खंभे उठाकर ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर फरार हो जाते थे। उनके पास से चुराए गए छह बिजली के खंभे और एक खंभे उखाड़ने वाली ट्रेक्टर मशीन को जब्त किया है। उम्मीद है कि चोरी की ओर भी वारदातें खुल सकती है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर करोली के गढ़मोरा थाना इलाके के सागरपुर के रहने वाला राम सिंह पुत्र मोर सिंह गुर्जर (23), दीपक पुत्र वकील सिंह गुर्जर (19) दयाराम पुत्र धन सिंह (23) और नरेंद्र सिंह पुत्र मोर सिंह (20) हैं। इनमें रामसिंह और नरेन्द्र सिंह दोनों भाई है। आरोपी रात को पहले फॉल्ट करते, फिर बिजली के खंभे से बिजली के तार हटाते और खंभा उखाड़कर ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर ले जाते। इन खंभों को निजी कॉलोनी काटने वाले लोगों को बेच देते।

रामगढ़ सेठान थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि बिजली विभाग के जेईएन आशीष पुत्र रामावतार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मौजा सहणुदसर में 2 अगस्त को पांच व्यक्ति एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खंभे लगाने वाली मशीन से बिजली निगम के 6 पोल चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका मुआयना किया। मामला सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।