लंदन में बेखौफ है नीरव मोदी, वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस बोली- मोदी है तो मुमकिन है!!!

पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) भारत की जांच एजेंसी तलाश रही है, वो लंदन (London) की सड़कों पर घूमता मिला। नीरव मोदी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आ रहा है। बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार हीरा कारोबारी पहली बार कैमरे में कैद हुआ। वीडियो अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ का है। वीडियो के सामने आने के कुछ ही घंटों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेस ने इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''पत्रकार नीरव मोदी को पकड़ने में कामयाब हुए। मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? अपने आपको, नीरव मोदी या उन्हें भागने वाले लोग को?''

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''देश का ₹23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ। फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में ₹73Cr के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का!! मोदी है तो मुमकिन है!!!''

वहीं बीजेपी का कहना है कि सरकार नीरव मोदी को वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। बीजेपी नेता गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने नीरव मोदी को पैसे दिये थे। हमारी सरकार के डर से भाग गया। हम उसे वापस (प्रत्यर्पित) लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है। अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि 'नो कमेंट'।

जांच एजेंसियों ने इंडिया टुडे को बताया है कि वे नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के सिलसिले में यूके के अधिकारियों से खुश नहीं हैं। एजेंसियों का कहना है कि मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद हमने ब्रिटेन के अधिकारियों को उनके पते पर प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा। अधिकारियों से उम्मीद की जाती थी कि वे मोदी को अस्थायी रूप से गिरफ्तार करेंगे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सके लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने यूके के अधिकारियों को कई रिमाइंडर भेजे हैं, लेकिन लंदन के अधिकारियों ने नीरव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया।