आपके लिये गांधी जी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिये जिंदगी हैं : PM मोदी

संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जैसे ही धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए पीएम मोदी खड़े हुए लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगने लगे। वहीं विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसपर प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'बस इतना ही? और कुछ?'। जिसपर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह तो केवल ट्रेलर है। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपके लिए महात्मा गांधी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए गांधीजी जिंदगी हैं। जिसके बाद लोकसभा में सांसदों ने मेजें थपथपाईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के निचले सदन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान विपक्ष के नेता व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली। उन्होंने अपने शुरुआत के भाषण में कहा कि माननीय अध्यक्ष जी, जब मैं माननीय अधीर रंजन चौधरी जी को देखता और सुनता हूं तो सबसे पहले किरण रिजिजू को बधाई देता हूं कि उन्होंने जो फिट इंडिया का अभियान चलाया है वह उनका बिल्कुल सटीक उदाहरण देते हैं। वह भाषण भी करते हैं और भाषण के साथ जिम भी करते हैं। यह फिट इंडिया को बल देने के लिए उसका प्रचार-प्रसार के लिए मैं माननीय सदस्य (अधीर रंजन चौधरी) का धन्यवाद करता हूं।

बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता, आपके ही तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती। आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता। आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता। अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते, तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 35 साल बाद भी नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान का इंतजार देश को करते रहना पड़ता।