
कोक और पेप्सी जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मात देने के लिए रिलायंस ने अपने बेवरेज ब्रांड कैंपा कोला के जरिए भारतीय बाज़ार में बड़ा दांव खेला है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने अगले 12–15 महीनों में 8,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है, जिसके तहत देशभर में 10 से 12 नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे। रिलायंस की इस आक्रामक रणनीति से देश के हर कोने में कैंपा और उसके अन्य ड्रिंक ब्रांड्स की मौजूदगी दिखाई देगी।
रिलायंस का मिशन – हर जगह दिखे कैंपारिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के माध्यम से मुकेश अंबानी की रिटेल शाखा बेवरेज मार्केट में अपनी गहरी पैठ बनाने में जुटी है। कंपनी कैंपा कोला के साथ-साथ RasKik, Spinner, Sosyo, SunCrush जैसे ब्रांड्स को तेजी से विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, RCPL फिलहाल 10 से 12 नई फैक्ट्रियों की योजना पर काम कर रही है। इनमें ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के अलावा कुछ को-पैकिंग यूनिट्स भी होंगी। इस योजना का मकसद न केवल वैश्विक ब्रांड्स जैसे कोका-कोला और पेप्सी को टक्कर देना है, बल्कि देश में पहले से मौजूद सैकड़ों लोकल ब्रांड्स की हिस्सेदारी को भी चुनौती देना है।
निवेश का मॉडल और स्थान8,000 करोड़ रुपये का यह निवेश रिलायंस और उसके साझेदार मिलकर करेंगे। कंपनी ने फरवरी 2025 में गुवाहाटी में Jericho Foods के साथ मिलकर नॉर्थ ईस्ट के लिए एक बॉटलिंग प्लांट शुरू किया था। बिहार में भी एक नया प्लांट बनकर तैयार हो रहा है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में तेजी से प्लांट निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
रिलायंस के पास इस समय पहले से ही 18 प्लांट्स हैं और सभी में पार्टनरशिप मॉडल के तहत काम हो रहा है।
Spinner: मुरलीधरन के साथ लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंकरिलायंस ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर 250 ml की 10 रुपये कीमत वाली स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘Spinner’ लॉन्च की है। यह कम कीमत में Gatorade और Sting जैसे नामी ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दे रही है।
बेवरेज से आगे भी है रिलायंस का साम्राज्यRCPL सिर्फ ड्रिंक सेगमेंट तक सीमित नहीं है। कंपनी Sil जैम, Lotus चॉकलेट, Tofieman कैंडी, Bugles Snacks, Velvette Shampoo और Independence ब्रांड के स्टेपल प्रोडक्ट्स भी बेचती है। इनमें से अधिकांश ब्रांड्स का अधिग्रहण करके रिलायंस ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है।
अभी ये प्रोडक्ट्स देश के कुछ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध हैं, लेकिन मार्च 2027 तक रिलायंस का लक्ष्य इन्हें पूरे देश में पहुंचाने का है। कंपनी 2026 तक 70% बाजार कवरेज हासिल करना चाहती है।
RCPL की कमाई और ब्रांड्स की पहुंचवित्त वर्ष 2024-25 में RCPL की कमाई 11,500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इसमें से Campa Cola और Independence ब्रांड ने ही 1,000 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। इन ब्रांड्स की पहुंच अब देशभर की 10 लाख से ज्यादा दुकानों तक हो चुकी है।
रिलायंस की यह रणनीति स्पष्ट संकेत देती है कि कंपनी कोल्ड ड्रिंक और पैक्ड ड्रिंक मार्केट में लीडर बनने के इरादे से मैदान में उतरी है। 8,000 करोड़ का भारी निवेश, तेज फैक्ट्री विस्तार और ब्रांड्स की सुलभ कीमतें इसे पेप्सी और कोका कोला जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए गंभीर चुनौती बना रही हैं। आने वाले वर्षों में कैम्पा कोला और अन्य भारतीय ब्रांड्स हर गली-मोहल्ले की दुकान में दिखें, यह अब केवल सपना नहीं, बल्कि रणनीतिक योजना का हिस्सा है।