पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान, पाकिस्तानी आतंकी शामिल

जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिलने की ख़बर है। रमजान के दौरान शहर के प्रेस इन्क्लेव कालोनी में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल तीन हत्यारों की पहचान कर ली गई है। हत्यारों में एक गत फरवरी में श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल से पुलिस सुरक्षा से फरार होने वाला लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी नवीद जट माना जा रहा है। इनमें दो दक्षिणी कश्मीर के हैं और एक पाकिस्तान का नागरिक है। हत्या में पाक की ओर से बड़ी साजिश के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। ता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसका फुटेज सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था, हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा था, क्योंकि हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था। इसमें शुजात और उनके दो पीएसओ भी मारे गए थे। आतंकी एक पीएसओ का हथियार भी साथ लेते गए थे। घटना के बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। साथ ही सीसीटीवी फुटेज जारी कर हत्यारों की पहचान में लोगों से सहयोग की अपील की थी।

घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने फोरेंसिक विभाग की ओर से मौके से एकत्र सबूतों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। मीडिया रिपोटर्स को भी जांच का आधार बनाया गया। हाल में कुलगाम में एक मुठभेड़ की जांच के दौरान शुजात की हत्या के योजना का पता चला था।

पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला था कि हत्या में जट शामिल रहा है। घटना के बाद पुलिस की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर बीच में बैठे आतंकी को नवीद जट माना जा रहा है। कलाई में काला बैंड, मेकअप तथा शारीरिक डीलडौल आतंकी जट से मिलते जुलते हैं।

सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान हत्या में पाक कनेक्शन सामने आने के बाद जांच को और गंभीरतापूर्वक किया गया। यह पता चला कि पाकिस्तान की शह पर ही आतंकियों ने शुजात की हत्या की है। शुजात को पाकिस्तान के साथ ट्रैक टू डिप्लोमेसी के तहत शांति प्रक्रिया में बातचीत का हिमायती माना जाता रहा है।