हनुमानगढ़ : भारतीय सीमा में पाकिस्तानी गुब्बारे गिरने से फैली दहशत, लिखा है 'आई लव पाकिस्तान'

बीते दिन रविवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थी और सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस बीच पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पीलीबंगा इलाके के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारे गिरने से सनसनी मच गई और दहशत फ़ैल गई। गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा प्रिंट है। आई लव पाकिस्तान के साथ उर्दू में भी कुछ लिखा है। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। दावा किया जा राह है कि हवा का रुख बदलने से ये गुब्बारे पाकिस्तान से भारतीय सीमा में गिरे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पाकिस्तान सीमा इलाके से ज्यादा दूर नहीं है। ये गुब्बारे हवा का रुख बदलने से भारतीय सीमा में आ गए होंगे। संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान में किसी आयोजन में इन्हें उड़ाया गया होगा। फिलहाल गुब्बारों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इलाके में पिछले कुछ समय में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलते रहे हैं। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ये गुब्बारे पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 21 PBN (A) की रोही के खेत में मिले। रविवार सुबह खेत मालिक ओमप्रकाश विश्नोई ने पुलिस को सूचना दी।