मंगलवार सुबह तड़के भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर हवाई हमला किया। इसमें करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अब पाकिस्तान (Pakistan) इस हमले से बौखलाया हुआ है और उल्टे-सीधे कदम उठा रहा है। आज पाकिस्तान (Pakistan) के F-16 फाइटर प्लेन (Fighter Plane) ने सीमा का उल्लघंन करते हुए भारतीय क्षेत्र में उड़ान भरी। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के F-16 विमान को ढेर कर दिया है। मार गिराए गए पाकिस्तानी जेट से एक पायलट को पैराशूट से कूदते देखा गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। खबरों के मुताबिक जब F-16 विमान क्रैश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया। हालांकि पाकिस्तान अपने इस फाइटर प्लेन पर बहुत इतराता है। लेकिन पाकिस्तान जिस फाइटर F-16 पर फख्र करता है उसे आज भारत ने धूल चटा दी। F-16 में ऐसी क्या हैं खूबिया जिस पर पाकिस्तान इतराता है। आइए जानते हैं फाइटर प्लेन F-16 के बारे में जिसे आज इंडियन एयर फोर्स ने मार गिराया है।
ये है F-16 फाइटर एयर क्राफ्ट-- F-16 फाइटर फलकॉन, एक इंजन वाला सुपरसोनिक मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है।
- फोर्थ जनेरेशन का सबसे आधुनिक फाइटर जेट है।
- सबसे एडवांस रडार सिस्टम है (Active Electronically Scanned Array)
- उम्दा GPS नैविगेशन भी इसकी खासियत है।
- एडवांस हथियार से लैस, इस एयरक्राफ्ट में एडवांस स्नाइपर टारगेटिंग पॉड भी है।
- F-16 की अधिकतम गति 1,500 मील प्रति घंटे हैं।
- यह एयरक्राफ्ट किसी भी मौसम में काम कर सकता है।
- इसमें फ्रेमलेस बबल कॉनोपी है, जिससे देखने मे सुविधा होती है।
- सीटें 30 डिग्री पर मुड़ी है, जिससे पॉयलट को g-फोर्स की अनुभूति कम होती है।
- अमेरिका और अन्य 25 देश कर रहे हैं इसका इस्तेमाल।