इमरान खान की पार्टी का ट्वीट कहा - हमने भारत से शांति की बात की अफसोस भारतीय सरकार ने बेवजह आक्रामकता का सहारा लिया

'हमने भारत से शांति की बात की लेकिन अफसोस कि भारतीय सरकार ने बेवजह आक्रामकता का सहारा लिया। एक संप्रभु राज्य के रूप में हम अपनी जमीन और हमारे हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का अधिकार रखते हैं।' पाकिस्तान के सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्विट करते हुए यह बात कही। इसके साथ यह भी कहा कि 'भारत को हमारे साथ युद्ध से बचने के लिए अब परिपक्वता दिखानी चाहिए।'

एक अन्य ट्वीट में इमरान की पार्टी की ओर से कहा गया है कि, प्रधान मंत्री इमरान खान हमेशा युद्ध के खिलाफ रहे हैं। भारतीय सरकार को भी परिपक्वता दिखानी चाहिए और अगले चुनावों के बजाय भारत की अगली पीढ़ियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पीटीआई ने एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'युद्ध कभी समाधान नहीं है। पीएम खान ने कहा है कि युद्ध शुरू करना आसान हो सकता है लेकिन इसे समाप्त करना असंभव है। पीएम इमरान ने भारत के किसी भी दुस्साहस के खिलाफ चेतावनी दी थी, हम बदला लेने के बारे में नहीं सोचेंग हम बदला लेंगे! हमें उम्मीद है कि सीमा पर समझदारी बनी रहेगी।'

वहीं पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तानी एयर स्पेस में घुसे दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, जबकि दूसरा विमान जम्मू कश्मीर में क्रैश किया है। वही इसके साथ आज सुबह पाकिस्तानी जेट ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के F-16 विमान को ढेर कर दिया है। मार गिराए गए पाकिस्‍तानी जेट से एक पायलट को पैराशूट से कूदते देखा गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। खबरों के मुताबिक जब F-16 विमान क्रैश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया। इसके बाद पाक वायुसेना ने दावा किया है कि उसने एलओसी के पास ऩियंत्रण रेखा पर ही हमले किए हैं। पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया कि 'आज हमने पाकिस्तानी सीमा में रहकर ही नियंत्रण रेखा पर हमले किए। यह बदला नहीं है, हम सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि हम आत्मरक्षा में सक्षम हैं। हमारा लक्ष्य असैन्य था, ताकि जानी नुकसान न हो। हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते।'