सवाई माधोपुर : खाद बीज विक्रेता से फोन पे करवाकर की ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी

जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं जहां खाद बीज विक्रेता से फोन पे करवाकर 90 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया। फोन बन्द होने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ। अंदेशा होते ही पीड़ित तुरंत मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचा। जहां जानकारी लेने के बाद पीड़ित ने साइबर सेल में ठगी का ऑनलाइन मामला दर्ज करवाया। मामले में साइबर सेल अज्ञात व्यक्ति के खाते की जानकारी खंगाली रही है।

जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी पुरषोत्तम आर्य मुख्य बाजार में खाद बीज की दुकान चलाता है। बुधवार शाम 7 बजे मोबाइल से पीड़ित के पास फोन आया। जिसने स्वयं का नाम नरेंद्र कुमार व स्वाल कंपनी एजेंसी संचालक बताते हुए बात करते हुए कहा कि मेरा मुख्य नंबर किसी कारणवश बंद हो गया हैं। मुझे कुछ पैसों की आवश्यकता हैं। तुम कुछ रुपए मेरे फोन पे नंबर पर भेज दो में तुम्हें मेरे परिचित से तुम्हारे फोन पे नंबर पर पैसे डलवा दूंगा।

स्वाल कंपनी के यहां से पीड़ित दुकानदार की दवाइयां आदि की सप्लाई होती हैं। जिसके कारण युवक ने बगैर देर किए शातिर ठग द्वारा बतायें गए फोन पे नंबर पर 20 हजार, 25 हजार, 25 हजार व 20 हजार चार बार भुगतान कर दिया। पीड़ित ने 90 हजार रुपए बताये गए नंबर पर फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद शातिर ठग द्वारा परिचित द्वारा पैसे डलवाने की कहने के बाद भी पैसे नहीं डाले तो पीड़ित ने सीधे एजेंसी संचालक को फोन किया और पैसे डलवाने की बात कही जिस पर संचालक नरेंद्र कुमार ने कहा कि मैने पैसे नहीं डलवाये हैं। जिन नंबरों पर पैसे डाले वह एजेंसी संचालक के नहीं थे। इसके बाद पीड़ित ने वापस उस नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद आया। पीड़ित की ओर से फिलहाल सायबर थाने में मामला दर्ज करवाया है।