ओमिक्रॉन संक्रमित बिना ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर के हो रहे ठीक : MD LNJP

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 के पार हो गई हैं। इस बीच दिल्ली के सरकारी अस्पताल लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) हॉस्पिटल के MD और सीनियर डॉ सुरेश कुमार ने दावा किया है कि देश में भले ही ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस वैरिएंट के संक्रमित आसानी से ठीक हो रहे हैं। उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर, स्टेरॉयड्स या रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ रही है। आपको बता दे, दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का इलाज लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) हॉस्पिटल में ही हो रहा है।

डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि अब तक हमारे हॉस्पिटल में ओमिक्रॉन के 51 मरीजों का इलाज हो चुका है, जिनमें से 40 ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। हमारे पास आ रहे ज्यादातर मरीज या तो लक्षणरहित हैं या उनमें बेहद हल्का संक्रमण दिखाई दिया है। सभी मरीज ठीक हो रहे हैं और एक भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट, स्टेरॉयड्स, रेमडेसिविर या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है।

आपको बता दे, देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है। यहां रविवार को 31 नए केस मिले हैं। इनमें मुंबई 27, ठाणे 2, पुणे ग्रामीण 1, अकोला में 1 केस मिला है। इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है।