ओडिशा: गंजम जिले में सत्तारूढ़ BJP विधायक के दो अलग-अलग घरों पर फेंके गए बम, चार समर्थक घायल

ओडिशा के गंजम जिले में सत्तारूढ़ बीजेडी विधायक सूर्यमणि बैद्य के दो अलग-अलग घरों पर गुरुवार को कच्चे बम फेंके गए। पुलिस ने बताया कि घटना के समय खलीकोट से विधायक सूर्यमणि बैद्य किसी भी घर में मौजूद नहीं थी हालाकि, इस हमले में पार्टी के चार समर्थक घायल हो गए। घायलों को शुरू में खलीकोट के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक बैद्य के घरों पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हमला किया गया था। अज्ञात बदमाशों ने केशापुर गांव के पटाना शाही में विधायक के घर और निर्मलझार में उनके किराए के मकान पर बम फेंके।

अधिकारी ने कहा कि हमले में विधायक बैद्य की किराए की संपत्ति और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के लिए बेरहामपुर में थीं, लेकिन घटना के बाद वो निर्मलझार स्थित अपने घर पर पहुंच गईं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को घटनाओं का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालाकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।