बाड़मेर : 90 दिनों में दूसरी बार कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा रहा जीरो

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इस जून के महीने में शांत होती जा रही हैं जहां मंगलवार को दूसरी बार कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा जीरो रहा। बाड़मेर में मंगलवार काे 389 लाेगाें के काेराेना सैंपल लिए गए। जिसमें काेई संक्रमित रोगी नहीं मिला है। दूसरी लहर के 90 दिनों में यह दूसरी बार हुआ है कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जीरो आया है। इससे पूर्व 17 जून को भी जीरो पॉजिटिव थे। कोरोना के केस कम होने से अब जिला अस्पताल के अधीन वेदांता कोविड अस्पताल में सिर्फ 29 रोगी ही भर्ती है। बालोतरा में सिर्फ एक रोगी है। अधिकांश कोविड सेंटर खाली हो चुके है।

राजस्थान के 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं

प्रदेश में कोरोना से स्थिति संभालती हुई नजर आ रही हैं हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 33 में से 30 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सिर्फ जयपुर, जोधपुर और दौसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीँ संक्रमण का आंकड़ा भी गिरते हुए 137 पर पहुंच गया जो कि 42988 सैंपल की जांच में सामने आया हैं। जबकि बीते दिन 437 लोग कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2388 बची है। प्रदेश में अब तक कुल 951393 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। यहां 1.54 करोड़ सैंपलिंग की जा चुकी है।