सवाई माधोपुर : जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा जिला, अब बचे हैं सिर्फ 3 एक्टिव केस

जिले में कोरोना को लेकर सुखद खबर सामने आई हैं जहां लगातार पांचवे दिन 95 सैंपल की जांच में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला हैं जबकि एक मरीज रिकवर हुआ हैं।इसके बाद जिले में सिर्फ 3 ही एक्टिव केस बचे हैं जबकि जिले के दो उपखंड पहले ही कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन 3 एक्टिव केस में से केवल एक जिला अस्पताल में भर्ती है तथा शेष 2 होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो गंगापुर, सवाई माधोपुर एवं बौंली में 1-1 एक्टिव केस है।

जून माह में अब तक की अवधि में जहां जिले में मात्र 36 पॉजिटिव केस आये, वहीं इसके लगभग 6 गुना से अधिक 219 पॉजिटिव रिकवर होकर स्वस्थ हो गए है। इस अवधि में कुल 3740 सैम्पलों की जॉंच में लगभग 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिव मिले। खास बात यह है कि जून में अब तक 1 भी मृत्यु कोरोना से नहीं हुई है।

कलेक्टर ने बताया कि गत 26 अप्रैल से चल रहा डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे हमें कोरोना से लड़ने में बडी मदद मिली है। इस अभियान के अन्तर्गत खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले 48036 रोगियों को चिन्हित कर उन्हें दवा किट उपलब्ध करवाया गया, उन्हें कोरोना जांच के लिये परामर्श दिया गया, उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की गई। जिसके अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।