500 में से 499 अंक पाकर टॉप करने वाली मेघना का यह है सीक्रेट

सीबीएसई 12वीं के नतीजे आ गए हैं। जिसमें इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। इस बार 12वीं में मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। उनका सिर्फ एक नंबर अंग्रेजी में कटा है बाकी सभी विषय में उनको 100 फीसदी नंबर मिले हैं। बता दे , पिछली बार की ऑल इंडिया टॉपर रक्षा गोपाल भी नोएडा की ही थी और उसे 500 में से कुल 498 नंबर मिले थे।

रिजल्ट आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि इस सफलता का क्या कारण है और इतने नंबर लाने का क्या कोई सिक्रेट है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह सिर्फ हार्ड वर्क का नतीजा है और कुछ नहीं। मेघना ने ये भी बताया कि अगर परीक्षाओं में सफल होना है तो सोशल मीडिया और पढ़ाई में सामंजस्य स्थापित करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही मेघना कहती हैं कि उन्होंने परीक्षाओं के लिए कोई खास पढ़ाई नहीं की बल्कि पूरे साल एक जैसी पढ़ाई करती रहीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई सीक्रेट नहीं है। मेघना ने कहा कि इस सफलता के पीछ मेरे परिवार और टीचरर्स ने भी काफी मेहनत की है। मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं था मैंने मेहनत की और मेरे परिवार और टीचरर्स ने मेरा सपोर्ट किया जिसकी वजह से मैं यह नंबर ले पाई।

मेघना ने कहा कि वह साइकॉलजी में अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया पढ़ाई करना पसंद करेंगी। भविष्य के बारे में बहुत ज्यादा सोचा नहीं है लेकिन वह कम्युनिटी सर्विस के क्षेत्र में कुछ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी लेकिन टॉप करूंगी यह कभी नहीं सोचा था।